शुक्रवार, 8 मार्च 2013

विचार खुद का निर्माण करते है ।

 अगर कोई व्यक्ति स्थिरता से अपना जीवन व्यक्त करना चाहता है तो उसे इन बातों से ऊपर उठ कर सोचना की फल्ला व्यक्ति उसके बारे में क्या सोच रखता है , किसी व्यक्ति के लिए टिप्पणी करते वक़्त सही वा  गलत का बराबरी से तोळ मोल कर लें, कोसिस करे की बिना व्यक्ति को समझे अपने विचार  व्यक्त करने से बचे, विचारक होना गलत बात नही पर हर समय अपने विचारों को व्यक्त करना भी  बुद्धिमता नहीं ....  बस ख्याल रखें  की इन्सान के विचार उसके खुद का निर्माण करते है । 

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

आत्म सम्मान

  आत्म सम्मान तब बडता है जब व्यक्ति अपने लिए अपने हक़ के लिए सकारात्मक बात - चित करना सीखता है, और जो व्यक्ति अपने लिए ही सकारात्मक नही उससे तो ऊपर वाला भी पीछा छुड़ाता है ... मुकेश चौहान 

शनिवार, 5 जनवरी 2013

वक़्त बेवक्त

वक़्त बेवक्त आँखों से ओझल होते चेहरे आज तस्वीर बने आँखों के सामने खड़े है ,